झारखंड में 52848 जेटेट सफल अभ्यर्थी, इनमें दूसरे राज्य के हैं सिर्फ 3628

राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए ‘झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा’ पास होना अनिवार्य है. राज्य में अब तक दो शिक्षक पात्रता परीक्षा (पहली-वर्ष 2013 में और दूसरी-वर्ष 2016 में) हो चुकी है. पहली बार हुई परीक्षा के आधार पर राज्य में लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2023 5:38 AM

रांची: आनेवाले दिनों में राज्य में जितनी भी नियुक्तियां होनी हैं, उनमें सबसे अधिक पद शिक्षकों के हैं. राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षकों के लिए सृजित 50 हजार पदों पर दो चरणों में नियुक्ति होगी. पहले चरण में लगभग 26 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए वर्ष 2016 में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) पास करनेवाले कुल 52848 अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सबसे अहम बात यह है कि इन योग्य अभ्यर्थियों में से मात्र 3628 अभ्यर्थी ही दूसरे राज्यों के हैं. गौरतलब है कि जिलों की ओर से पहले चरण की नियुक्ति के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अधियाचना भेजी जा चुकी है. जबकि, विभाग की ओर से 20 मई तक अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी जायेगी.

राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए ‘झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा’ पास होना अनिवार्य है. राज्य में अब तक दो शिक्षक पात्रता परीक्षा (पहली-वर्ष 2013 में और दूसरी-वर्ष 2016 में) हो चुकी है. पहली बार हुई परीक्षा के आधार पर राज्य में लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. वहीं, अधिकतर अभ्यर्थियों की उम्र सीमा समाप्त हो गयी है. दूसरी बार वर्ष 2016 में हुई झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 52848 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इन अभ्यर्थियों को अब तक एक भी नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिला है.

बाहरी अभ्यर्थियों में अधिक बिहार के

वर्ष 2016 में सफल जेटेट अभ्यर्थियों में 3628 अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं. इनमें कक्षा एक से पांच के लिए 1267 और कक्षा छह से आठ के लिए 2361 अभ्यर्थी सफल हुए थे. दूसरे राज्यों के सबसे अधिक अभ्यर्थी बिहार के हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओड़िशा के भी कुछ अभ्यर्थी इनमें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version