VIDEO: सीएम आवास का घेराव क्यों करना चाहते थे जेटेट पास सहायक शिक्षक?

जेटेट पास सहायक शिक्षक राजभवन से मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर एकजुट हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें धरनास्थल पर ही बैरिकेडिंग कर रोक दिया. यही वजह है कि वे राजभवन से आगे नहीं बढ़ सके. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 26, 2023 2:58 PM

रांची: अपनी मांगों को लेकर आंदोलित जेटेट पास सहायक शिक्षक मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने वाले थे, लेकिन धरनास्थल राजभवन के समीप ही उन्हें रोक दिया गया. तमाम प्रयास के बाद भी उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया. उनके सीएम आवास घेराव को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. जेटेट पास सहायक शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 127 दिनों से धरने पर हैं. जेटेट पास सहायक शिक्षक राजभवन से मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर एकजुट हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें धरनास्थल पर ही बैरिकेडिंग कर रोक दिया. यही वजह है कि वे राजभवन से आगे नहीं बढ़ सके. जानकारी के अनुसार जेटेट पास सहायक शिक्षक समेत पारा शिक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version