ranchi news : महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने रांची में किया जुबिली वर्ष 2025 का उदघाटन
ranchi news : महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने संत मरिया गिरिजाघर में पवित्र परिवार के पर्व दिन संत पिता फ्रांसिस द्वारा घोषित जुबिली वर्ष 2025 आशा के तीर्थयात्री का उदघाटन किया.
रांची. महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने संत मरिया गिरिजाघर में पवित्र परिवार के पर्व दिन संत पिता फ्रांसिस द्वारा घोषित जुबिली वर्ष 2025 आशा के तीर्थयात्री का उदघाटन किया. समारोह की धर्मविधि गिरजा परिसर में आरंभ हुई. इस जुबिली वर्ष के लिए एक विशेष क्रूस का निर्माण किया गया है, जिसकी बनावट सामान्य क्रूस से भिन्न है. यह क्रूस दिखने में झुका हुआ और नीचे का हिस्सा जहाज के लंगर के समान है. यह जीवन के हलचल में एक ठहराव प्रदान करने का प्रतीक है. चार रंग लाल, पीला, हरा, और नीला रंग के चार व्यक्ति एक के पीछे एक क्रूस पकड़े हुए हैं, जो संपूर्ण मानव जाति का प्रतिनिधित्व करता है. इस क्रूस को रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत में पल्ली के माध्यम से सभी गांवों और टोला में आराधना के लिए घुमाया जायेगा.
मोमबत्ती लिये गिरजाघर में प्रवेश किया
उदघाटन समारोह में सभी लोगों ने तीर्थयात्री के प्रतीक के रूप में मोमबत्ती लिये गिरजाघर में प्रवेश किया. महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने कहा कि नाजरेथ के पवित्र परिवार के समान ही अपने परिवार को प्यार, स्नेह और क्षमा से भरें. इस अवसर पर संत मरिया गिरिजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड खलखो, सहायक पुरोहित जॉर्ज मिंज, नीलम तिडू, इजेकिएल टोप्पो, दीपक बाड़ा, असीम मिंज आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है