Ranchi news : जुडको कर्मियों की हड़ताल जारी, दूसरे दिन भी ठप रहा काम
कर्मियों का कहना है कि पिछले 11 वर्षों से उनका मानदेय नहीं बढ़ा है. प्रोजेक्ट मैनेजर, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य कर्मी गरीबी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं.
रांची. मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जुडको के पदाधिकारी व कर्मचारी लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इससे जुडको में काम-काज पूरी तरह से ठप हो गया. कर्मियों का कहना है कि पिछले 11 वर्षों से उनका मानदेय नहीं बढ़ा है. प्रोजेक्ट मैनेजर, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य कर्मी गरीबी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं. पिछले कई सालों से कर्मी मानदेय पुनरक्षित करने की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन, उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे कर्मियों का मनोबल टूट रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि मानदेय में वृद्धि का फैसला होने तक जुडको में काम नहीं होने दिया जायेगा. गुरुवार को नगर विकास विभाग के स्तर पर कर्मियों को मनाने की कोशिश की गयी. लेकिन, कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर रहने की बात कही.
शहरी विकास योजनाओं पर पड़ा असर
हड़ताल का असर शहरी विकास योजनाओं पर पड़ रहा है. नगर विकास मंत्री और सचिव ने चालू माह के अंत तक राजधानी की तीन बड़ी परियोजनाओं कांटाटोली फ्लाइओवर, रवींद्र भवन और ट्रांसपोर्ट नगर का काम पूरा कर उद्घाटन करने का निर्देश दिया है. परंतु, कर्मियों के हड़ताल पर जाने का असर उक्त तीनों परियोजनाओं पर भी पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है