वीरेंद्र राम सहित पांच की न्यायिक हिरासत चार मई तक बढ़ी
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, इनके भाई आलोक रंजन, सहयोगी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता व राम प्रकाश भाटिया की न्यायिक हिरासत अवधि चार मई तक के लिए बढ़ा दी गयी है
रांची. मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, इनके भाई आलोक रंजन, सहयोगी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता व राम प्रकाश भाटिया की पेशी बिरसा मुंडा कारा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में शनिवार को हुई. कोर्ट ने पांचों की न्यायिक हिरासत अवधि चार मई तक के लिए बढ़ा दी. टेंडर कमीशन घोटाले में 22 फरवरी 2023 को इडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. वहीं वीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति इडी ने जब्त की थी. जांच एजेंसी के अनुसार जब्त की गयी संपत्ति टेंडर में कमीशन से लिए पैसे से वीरेंद्र राम ने अर्जित की थी. वीरेंद्र राम के ठिकानों में छापेमारी के दौरान इडी को करीब 40 लाख से अधिक नकद व डेढ़ करोड़ के जेवरात मिले थे. इडी ने उनके ठिकानों से लग्जरी वाहन भी बरामद किये थे