बच्चों से संबंधित कानूनी पहलुओं पर न्यायिक अधिकारियों ने रखे विचार

बच्चों के लिए गठित कानूनी सेवा यूनिट के सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:31 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना-2024 के अंतर्गत डालसा, रांची में बच्चों के लिए नवगठित कानूनी सेवा यूनिट के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सिविल कोर्ट रांची ट्रेनिंग हॉल में हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय ने किया. कार्यक्रम का आयोजन झालसा, रांची के निर्देश पर किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम चार सत्रों में चला. प्रशिक्षण न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा दिया गया. प्रथम सत्र में अपर न्यायायुक्त सह पोक्सो जज मो आसिफ इकबाल ने बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं पर विचार रखे तथा कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. द्वितीय सत्र में जिला समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइजर छवि पाठक, डीसीपीयू की सीमा एवं एनयूएसआरएल, रांची के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्यामला कंडाडाइ ने बच्चों के संदर्भ में कानूनी और नीतिगत ढांचों के बारे में प्रशिक्षण दिया. तृतीय सत्र में सीडब्ल्यूसी तथा चतुर्थ सत्र में जेजे बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट अमित गुप्ता एवं बोर्ड के सदस्यों ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के प्रावधानों के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश, विशाल श्रीवास्तव, फैमिली कोर्ट के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालमुकुंद रॉय, डालसा सचिव कमलेश बेहरा सहित बच्चों के लिए नवगठित कानूनी सेवा यूनिट के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version