Ranchi News : रांची जिमखाना क्लब में 14 को 110वां शो पेश करेंगी जूही बब्बर

Ranchi News: आज के बदलते दौर में आधुनिक महिला की चाहत क्या होती है, उससे 'विद लव आपकी सैयारा' नाटक में रूबरू कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:16 AM

रांची. आज के बदलते दौर में आधुनिक महिला की चाहत क्या होती है, उससे ”विद लव आप की सैयारा” नाटक में रूबरू कराया जायेगा. इसका मंचन रांची जिमखाना क्लब में 14 जनवरी को शाम 07:30 बजे होगा. यहां सैयारा यानी जूही बब्बर सोनी अपने एकल नाटक की 110वीं प्रस्तुति देने मंच पर उतरेंगी. जूही मशहूर अभिनेता सह राजनीतिज्ञ राज बब्बर व नादिरा बब्बर की बेटी और अभिनेता अनूप सोनी की पत्नी हैं. मंगलवार को जूही ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. इस क्रम में उन्होंने नाटक के विषयों पर चर्चा की.

दर्शकों की मिल रही सराहना

जूही ने बताया कि ”विद लव आप की सैयारा” की सैयारा एक खास पात्र है, जो उनकी मां नादिरा बब्बर की लिखित नाटक ”किसके रोके रुका है सवेरा” से लिया गया है. 2020 में इस नाटक को मुंबई थियेटर गाइड के रवि मिश्रा के कहने पर 44 मिनट का तैयार किया गया. 13 जनवरी, 2020 को यह नाटक सबसे ज्यादा दर्शकों का साक्षी बना. लेकिन कोविड के कारण इसका मंचन बड़े स्तर पर नहीं हो सका. अक्तूबर 2020 में सीमित संख्या में नाटक मंचन की छूट मिली. उस समय पृथ्वी थियेटर के कुणाल कपूर ने दोबारा नाटक के मंचन के लिए प्रेरित किया. इसके बाद 100 मिनट के पूर्णकालिक नाटक पर काम शुरू किया. इसे आज देश-विदेश में दर्शकों की सराहना मिल रही है.

पुरुषों के लिए भी है खास

संदेश

नाटक ”विद लव आप की सैयारा” के संवाद दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करेंगे. सैयारा दर्शकों को अपने संवाद से घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न समेत कई पारिवारिक मुद्दों पर संदेश देने का काम कर रही है. महिलाओं के साथ पुरुष भी इसे देखें, तो उनके चिंतन में बदलाव आयेगा. शादी जैसे अटूट संबंध के प्रति सम्मान बढ़ेगा. नाटक में बाप-बेटी के बीच भावनात्मक रिश्ते को भी दर्शाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version