जुडको रांची शहर के व्यावसायिक भवनों को नहीं दे रहा नया वाटर कनेक्शन

बेहतर तो यही होता कि अभी जब कनेक्शन दिया जा रहा है, तो इसमें व्यावसायिक भवनों को भी कनेक्शन दे दिया जाता. इससे बाद में सड़क की दोबारा खुदाई नहीं करनी पड़ती.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2024 5:42 AM

रांची : राजधानी रांची के हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए जुडको के द्वारा पूरी राजधानी में पाइपलाइन बिछायी जा रही है. पाइपलाइन बिछाकर घरों में नि:शुल्क वाटर कनेक्शन दिया जा रहा है. लेकिन नियम कानून का हवाला देकर वाटर कनेक्शन देने में भी मनमानी की जा रही है. जुडको द्वारा केवल उन घरों में ही वाटर कनेक्शन दिया जा रहा है, जिनका होल्डिंग आवासीय है. जिन भवनों का होल्डिंग व्यावसायिक है, उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. ऐसे लोगों से कहा जा रहा है कि अभी हमें केवल आवासीय घरों को ही कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया है. व्यावसायिक घरों में कनेक्शन देने का आदेश नहीं मिला है.

वाटर कनेक्शन नहीं मिलने से लोग परेशान :

बिछायी जा रही नयी पाइपलाइन से वाटर कनेक्शन नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक बार सड़क का गड्ढा करके पाइपलाइन बिछायी गयी और अब आवासीय घरों को कनेक्शन देकर सड़क को रिस्टोर किया जा रहा है. ऐसे में व्यावसायिक भवनों को कनेक्शन नहीं देने से भविष्य में भी जब वाटर कनेक्शन दिया जायेगा, तो सड़क को खोदना पड़ेगा. इससे बेहतर तो यही होता कि अभी जब कनेक्शन दिया जा रहा है, तो इसमें व्यावसायिक भवनों को भी कनेक्शन दे दिया जाता. इससे बाद में सड़क की दोबारा खुदाई नहीं करनी पड़ती.

Also Read: रांची : जुडको नहीं बनायेगा हरमू फ्लाइओवर, सरकार ने एनएचएआइ से किया आग्रह

Next Article

Exit mobile version