Archery : जूनियर एशिया कप तीरंदाजी के लिए पदमा साइ सेंटर की कीर्ति का चयन
जूनियर एशिया कप तीरंदाजी के लिए पदमा साइ सेंटर की कीर्ति का चयन
पदमा. साइ एसटीसी पदमा हजारीबाग की प्रशिक्षु कीर्ति शर्मा बैंकॉक में आयोजित एशिया कप में खेलेंगी. कीर्ति का चयन जूनियर एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में हुआ है. कोलकाता साइ एनएसटीसी में आयोजित ट्रायल में कीर्ति शर्मा को चयनित किया गया है. कीर्ति शर्मा इसी वर्ष भारत की ओर से तीरंदाजी में हिस्सा लेंगी. कीर्ति हरियाणा की रहनेवाली है और पदमा एसटीसी में पिछले तीन वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. पदमा संस्थान के प्रभारी सह कोच उद्धम सिंह ने कीर्ति को बधाई दी और कहा कि उसने पूरे संस्थान का गौरव बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है