Boxing : जेएसएसपीएस की अमीषा ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग में जीता रजत पदक

फाइनल में तजाकिस्तान की बॉक्सर फरिनोज अब्दुल्लोवा ने हराया

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 12:26 AM

फाइनल में तजाकिस्तान की बॉक्सर फरिनोज अब्दुल्लोवा ने हराया रांची. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की कैडेट अमीषा केरकेट्टा ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. अबुधाबी में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल के 54 किग्रा भारवर्ग में तजाकिस्तान की बॉक्सर फरिनोज अब्दुल्लोवा से हार कर अमीषा केरकेट्टा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सिमडेगा के पैकपारा गांव की रहनेवाली अमीषा के पिता दिलीप केरकेट्टा किसान हैं. बचपन से ही अमीषा की रुचि खेलों में रही है. इसी क्रम में उसे जेएसएसपीएस में दाखिला मिला, जहां वह बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है. इससे पहले 2023 में अमीषा केरकेट्टा ने आइबीए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था. अमीषा की जीत पर जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीके राठौर समेत अन्य ने उसे बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version