रांची (वरीय संवाददाता). जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआई रांची यूथ) 17, 18 और 19 मई को तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन करने जा रहा है. रातू रोड-सुखदेव नगर का नीव प्री-स्कूल संयुक्त रूप से इसका आयोजन कर रहा है. चेंबर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप काफी खास होगा. यह सुबह 10 बजे से 1:00 बजे तक चलेगा. कैंप में तीन साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे अपना नामांकन करा सकते हैं. नामांकन गूगल फॉर्म के माध्यम से होगा. कैंप के फर्स्ट डे का थीम नेचर रिलेटेड रखा गया है, जिसमें बच्चों को प्लांटेशन, रिसाइक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया जायेगा. दूसरे दिन का थीम रूटस ऑफ चाइल्डहुड रखा गया है, जिसमें बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा एंड मेडिटेशन और पूल पार्टी का आयोजन किया जायेगा. तीसरे दिन आर्ट ऑफ साइंस, जिसमें बच्चों को मैग्नेट और मैजिक से संबंधित चीजें बतायी जायेगी. क्लोजिंग सेरेमनी में स्पेशल अट्रैक्शन के तहत बच्चों के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया जायेगा. मौके पर जेसीआई रांची यूथ के पूर्व अध्यक्ष प्रतीक भदानी, संस्था की पूर्व अध्यक्ष कुशा जालान, सचिव रिचा जालान, डायरेक्टर मैनेजमेंट अदिति भदानी, गुणीत सिंह, विनायक शर्मा, मोनिका, मनीषा, नयोनिका आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है