रांची : कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को भी कार्य बहिष्कार किया. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सहित रूटीन सर्जरी में अपनी सेवाएं नहीं दी. वहीं, सीनियर डॉक्टरों से भी आग्रह कर ओपीडी व रूटीन सर्जरी सेवाएं ठप करायी. जूनियर डॉक्टर अस्पताल आये, लेकिन सिर्फ वार्ड में पहले से भर्ती मरीजों की सेवा में लगे रहे. जूनियर डॉक्टरों द्वारा रूटीन सर्जरी में सहयोग नहीं करने के कारण पहले से तय सर्जरी नहीं हो पायी. सिर्फ माइनर सर्जरी की गयी. हालांकि, इमरजेंसी में आये मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए जेडीए (जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने वहां ज्यादा संख्या में जूनियर डॉक्टरों को तैनात किया था.
Advertisement
कोलकाता की घटना के विरोध में रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी किया कार्य बहिष्कार, ओपीडी व रूटीन सर्जरी ठप
जूनियर डॉक्टर अस्पताल आये, लेकिन सिर्फ वार्ड में पहले से भर्ती मरीजों की सेवा में लगे रहे. जूनियर डॉक्टरों द्वारा रूटीन सर्जरी में सहयोग नहीं करने के कारण पहले से तय सर्जरी नहीं हो पायी.
बुधवार को कितने लोगों को जारी की गयी पर्ची
रिम्स के पंजीयन काउंटर से बुधवार को कुल 389 मरीजों की पर्ची जारी की गयी. हालांकि, इसमें सबसे अधिक 292 को इमरजेंसी में परामर्श दिया गया. पीडियाट्रिक इमरजेंसी में 19, नियोनेटल इमरजेंसी में नौ, लेबर रूम में 18 व पीडियाट्रिक सर्जरी इमरजेंसी में एक को परामर्श दिया गया. वहीं, मेडिसिन में एक, हड्डी में एक व गाइनी में दो मरीजों को परामर्श मिला.
रिम्स प्रबंधन और एसएसपी डॉ चंदन कुमार सिन्हा के साथ जेडीए की बैठक बुधवार को प्रशासनिक भवन में हुई. इस दौरान अस्पताल परिसर में विद्यार्थियों ने सुरक्षा की मांग की. जेडीए ने कहा कि अस्पताल, कॉलेज और हॉस्पिटल परिसर में आइकार्ड लगाने वालों को ही एंट्री मिले. इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर, सेंट्रल इमरजेंसी, आइसीयू, सुपर स्पेशियालिटी विंग सहित महत्वपूर्ण वार्डों में आर्मी से सेवानिवृत्त जवानों को तैनात किया जाये. परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. इस पर रिम्स प्रबंधन और एसएसपी की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया.
घटना के विरोध में बुधवार की शाम को जेडीए के बैनर तले विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च रिम्स से करमटोली चौक तक निकाला गया. इस दौरान विद्यार्थी हाथ में पोस्टर लेकर चल रहे थे. विद्यार्थियों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी को सख्त सजा देने की मांग की. इधर, कैंडल मार्च से कई जगह जाम की स्थिति भी बनी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement