Cricket: जूनियर फ्यूचर सीए व वाइबीएन सीए जीते
आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गये.
रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जूनियर फ्यूचर क्रिकेट अकादमी ने मांडर क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से पराजित किया. दूसरे मैच में वाइबीएन क्रिकेट अकादमी ने तरुण सीए को 117 रनों से हराया. मांडर क्रिकेट अकादमी: 210 रन (अयान 31, अतुल 31 नाबाद, सजल चार व करण तीन विकेट). जूनियर फ्यूचर क्रिकेट अकादमी: 8/211 (आयुष्मान 66, दर्स 38, करण 30, अभिषेक तीन व विशाल दो विकेट). वाइबीएन सीए: 9/182 (इशान 30, विकास 50, विशाल तीन, गर्व व मानस दो-दो विकेट). तरुण सीए: 65 रन (अभिनव दो व विकास चार विकेट). /()
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है