Judo : झारखंड राज्य कैडेट व जूनियर जूडो चैंपियनशिप शुरू
झारखंड जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में वाइबीएन पब्लिक स्कूल में झारखंड राज्य कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप शुरू हुई.
रांची. झारखंड जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में वाइबीएन पब्लिक स्कूल में झारखंड राज्य कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप शुरू हुई. इसका उदघाटन वाइबीएन विश्वविद्यालय के निदेशक रामजी यादव ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन सिंह, झारखंड जूडो संघ के महासचिव परीक्षित तिवारी, भरत कांसी, डॉ सीएस दुबे समेत अन्य मौजूद थे. दो दिवसीय प्रतियोगिता में 18 जिलों के 400 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में रांची जूडो संघ ने पहला, बोकारो ने दूसरा व धनबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहनेवाले जूडोका राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है