Athletics : जूनियर एथलेटिक्स में साकेत व शिल्पा ने जीते कांस्य
जूनियर एथलेटिक्स में साकेत व शिल्पा ने जीते कांस्य
रांची. भारतीय एथलेटिक्स संघ और ओडिशा एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में भुवनेश्वर में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के साकेत मिंज और शिल्पा कुमारी ने कांस्य पदक जीते. 7-11 दिसंबर तक हुई चैंपियनशिप के बालक अंडर-18 के 400 मीटर में साइ रांची के साकेत मिंज ने 48.15 सेकेंड के साथ कांस्य जीता. वहीं, बालिका अंडर-16 के जेवलिन थ्रो में साइ रांची की शिल्पा कुमारी ने 44.21 मीटर भाला फेंक कांस्य पदक हासिल किया. दोनों एथलीटों को झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, जेएए के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडेय, साइ के प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह, कोच आशु भाटिया, योगेश यादव, अनुभा खाखा समेत अन्य ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है