राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में झारखंड को सात गोल्ड समेत 14 पदक
राजदीप कौर (धनबाद), सचिन कुमार, सक्षम कुमार, अपूर्वो मुखर्जी, कृष सिन्हा व हर्षदीप कुमार (सभी रामगढ़) और सुमन कुमारी (हजारीबाग) ने स्वर्ण पदक जीता.
रांची. सिलीगुड़ी में 10 जून से चल रही जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने सात गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रांज मेडल जीते. बंगाल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग के 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इनमें राजदीप कौर (धनबाद), सचिन कुमार, सक्षम कुमार, अपूर्वो मुखर्जी, कृष सिन्हा व हर्षदीप कुमार (सभी रामगढ़) और सुमन कुमारी (हजारीबाग) ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, रजत पदक जीतनेवालों में मनीष राज (हजारीबाग), श्लोक कुमार (पूर्वी सिंहभूम) व तुषार कुमार (रामगढ़), जबकि कांस्य पदक जीतनेवालों में सौरभ सिंह, आर्यन कुमार, श्रेया श्री (तीनों रामगढ़) और मनदीप कौर (धनबाद) शामिल हैं. विजेता खिलाड़ियों को झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बीसी ठाकुर, सचिव ओवैस अराफात और झारखंड के कोच प्रवीण कुमार ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है