जूनियर नेशनल टेनिस : उत्तर प्रदेश की शगुन को दोहरा खिताब

बालिकाओं के सिंगल्स के फाइनल में उत्तर प्रदेश की शगुन ने महाराष्ट्र की सैयते वाराडकर को 0-6, 6-2 व 6-4 से हरा कर खिताब जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:04 PM

खेल संवाददाता, रांची ऑल इंडिया टेनिस एसोासिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में आयोजित जूनियर नेशनल टेनिस प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीन इवेंट के फाइनल मुकाबले खेले गये. बालिकाओं के सिंगल्स के फाइनल में उत्तर प्रदेश की शगुन ने महाराष्ट्र की सैयते वाराडकर को 0-6, 6-2 व 6-4 से हरा कर खिताब जीता. वहीं डबल्स में शगुन और दिल्ली की मानसी सिंह की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल की सैंया चटर्जी व गुजरात की देवांशी गोहिल को 6-3, 4-6 व 12-10 के कड़े मुकाबले में हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं बालक वर्ग के डबल्स मुकाबले में तेलंगाना के धीरज रेड्डी एवं कर्नाटक के प्रकाश की जोड़ी ने महाराष्ट्र के स्वराज दामधेरे एवं नीव कोठारी की जोड़ी को 6-2 व 6-3 से हरा कर विजेता बने. जबकि बालक वर्ग के सिंगल्स का मुकाबला तेलंगाना के धीरज एवं महाराष्ट्र के पार्थ के बीच शनिवार को सुबह 7.30 बजे खेला जायेगा. विजेताओं को झारखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार व शिव कुमार पांडे, रांची जिला टेनिस संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version