जूनियर नेशनल टेनिस : तेलंगाना के धीरज रेड्डी बने विजेता
तेलंगाना के धीरज रेड्डी ने महाराष्ट्र के पार्थ को हरा कर खिताब अपने नाम किया
रांची. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में आयोजित जूनियर बालक राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. बालकों के एकल इवेंट के फाइनल मुकाबले में तेलंगाना के धीरज रेड्डी ने महाराष्ट्र के पार्थ को हरा कर खिताब अपने नाम किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेल निदेशक सुशांत गौरव ने विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया.
मंथन सीसी को हरा कर सेमीफाइनल में रॉकमैंस ग्रीन
गौरव एंड सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को रॉकमैंस ग्रीन ने मंथन सीसी को 95 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रॉकमैंस ग्रीन: 9/255 (मुरारी 76, आयुष 40, अवनीश 28, शिवम तीन व रवि दो विकेट). मंथन सीसी: 160 रन (राज 89, मुरारी व मारूफ तीन-तीन विकेट).अरविंदो सीए 113 रनों से जीता
आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को अरविंदो सीए ने टाटीसिल्वे ए को 113 रनों से हराया. अरविंदो सीए: 5/164 (समीर 66, पवन 56, संदीप दो विकेट). टाटीसिल्वे ए: 51 रन (पवन व अंबर तीन-तीन विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है