Wushu : जूनियर नेशनल वुशु में भाग लेने कोयंबटूर गयी झारखंड टीम
कोयंबटूर (तमिलनाडु) में 26-31 जुलाई तक होनेवाली 23वीं जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली 35 सदस्यीय झारखंड दल बुधवार को रवाना हुई.
रांची. कोयंबटूर (तमिलनाडु) में 26-31 जुलाई तक होनेवाली 23वीं जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली 35 सदस्यीय झारखंड दल बुधवार को रवाना हुई. तमिलनाडु वुशु एसोसिएशन और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में होनेवाली प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के जूनियर वुशु खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों का चयन ब्रूनेई में होनेवाली वर्ल्ड जूनियर वुशु प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके लिए एक अगस्त को चयन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. झारखंड टीम में अमन अंसारी, अमन कच्छप, ध्रुव द्विवेदी, सुंदरम तिग्गा, शांतनु सेन, समीर भुईयां, आयुष कुमार, राज कुमार, बुधराम मुंडा, अभिजीत सिंह, राकेश भारती, नितेश उरांव, ज्ञान गौरव, अविनाश किस्पोट्टा, उज्जवल पाल, अनित मुंडा, विक्रम कुमार गंझु, विकास महतो, कशिश राज, दिव्या सोय, दीपिका कुमारी, राखी कुमारी, आराध्या श्रीवास्तव, रेणु कुमारी, मीनू कुमारी, राधिका कुमारी, सोमो कुमारी, कोमोला कुमारी, रौशनी कुमारी, कोमल हर्षिता वर्मा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है