Ranchi news : कबाड़ दुकान में आग लगी, लाखों का नुकसान

आग ने तीन मंजिला इमारत को भी चपेट में लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 12:40 AM

रांची. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के समीप स्थित निजाम कबाड़ दुकान में गुरुवार की रात लगभग आठ बजे आग लग गयी. इसकी सूचना हिंदपीढ़ी और कोतवाली थाना को मिली. हिंदपीढ़ी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के चार वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि बगल में स्थित तीन मंजिला इमारत को भी चपेट में ले लिया. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका था. इस दौरान एक फायर ब्रिगेड वाहन का पानी भी खत्म हो गया. वह पानी लाने के लिए गया. तब दूसरा वाहन वहां पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था. फायर ब्रिगेड के वाहन आग बुझाने में लगे हुए थे. आग लगने से लाखों की क्षति का अनुमान है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक कबाड़ दुकान से धुआं निकलता दिखायी दिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज हो गयी और तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग के भीषण होते ही भगदड़ की स्थिति हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version