Loading election data...

जुर्माना भरने की समय सीमा में मिल सकती है छूट

लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गये लोगों को जुर्माना भरने की समय सीमा में छूट मिल सकती है. ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे लोगों से लॉकडाउन खत्म होने के बाद जुर्माना लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2020 6:42 AM
an image

रांची : लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गये लोगों को जुर्माना भरने की समय सीमा में छूट मिल सकती है. ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे लोगों से लॉकडाउन खत्म होने के बाद जुर्माना लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने पर पहले ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिये क्लास करना पड़ता है. वहां से एनओसी मिलने के बाद ही जुर्माना लिया जाता है. लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन को लेकर को क्लास बंद है. इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ऑफलाइन जुर्माना नहीं लिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक पुलिस लोगों पर पांच करोड़ से अधिक का जुर्माना कर चुकी है. ट्रैफिक अपराध से जुड़े साधारण मामलों में लोगों के पास जुर्माना भरने के लिये ऑनलाइन रसीद भेजे जा रहे हैं. वर्तमान में ऑनलाइन जुर्माना भरवाया जा रहा है.

Exit mobile version