झारखंड:जस्टिस अपरेश कुमार सिंह त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, राष्ट्रपति ने जारी किया नियुक्ति वारंट
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. इस बाबत नियुक्ति वारंट जारी कर दिया गया है. अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को आज 12 अप्रैल को विदाई दी जाएगी.
रांची: झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्री सिंह को चीफ जस्टिस नियुक्त करने संबंधी नियुक्ति वारंट जारी कर दिया. इसके साथ ही केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को आज 12 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की ओर से एवं हाईकोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से अलग-अलग विदाई दी जायेगी.
जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को आज दी जाएगी विदाई
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. इस बाबत नियुक्ति वारंट जारी कर दिया गया है. अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को 12 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की ओर से एवं हाईकोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से अलग-अलग विदाई दी जायेगी.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी अनुशंसा
आपको बता दें कि आठ फरवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की थी. इससे पहले भी जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के झारखंड हाईकोर्ट से त्रिपुरा हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की गयी थी.