Cricket: जस्टिस ब्लू और प्रभोत स्पोर्टिंग जीते
आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये.
रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जस्टिस ब्लू ने साइदी पीएफ को चार विकेट से पराजित किया. दूसरे मैच में प्रभोत स्पोर्टिंग ने अरविंदो क्रिकेट अकादमी को 75 रनों से हराया. साइदीप पीएफ: 247 रन (अंश 53, शुभम 58, नैतिक पांच व सनोज दो विकेट). जस्टिस ब्लू: 6/251 (प्रतीक 84, आदित्य 32, अथ्रव 45, समीर 45, सात्विक तीन विकेट). प्रभोत स्पोर्टिंग: 214 रन (मुदस्सिर 88, गौरव 67, बीरेंद्र व आशीष दो-दो विकेट). अरविंदो सीए: 139 रन (आशीष 27, विकास 37, भीम तीन, विवेक व आयुष दो-दो विकेट)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है