रांची. रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित गौरव एवं सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को गोलचक्कर मैदान धुर्वा में खेला गया. जिसमें जस्टिस क्रिकेट एकेडमी ने यूनिट क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइट क्रिकेट एकेडमी ने 32.3 ओवर में 181 रन बनाये. इसमें कलेश्वर ने 83, अयान ने 47 रन बनाये. मंटू ने चार, आर्यन ने तीन व रितेश ने दो विकेट लिए. जवाब में जस्टिस सीए की टीम ने 27.2 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीता. इसमें जयंत कुमार ने नाबाद 101 व रणधीर ने 67 रन बनाये1 वहीं पीयूष ने दो विकेट लिए. पुरस्कार वितरण समारोह में रांची जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा, सत्विक के पिता शैलेश कुमार व माता सुधा देवी, सचिव शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कृत किया. वहीं टूर्नामेंट में बेस्ट बैटर जस्टिस सीए के जयंत कुमार, बेस्ट बॉलर यूनाइट सीए के मुद्दासेर अली व फाइनल के मैन ऑफ द मैच जयंत कुमार बने. इस अवसर पर आरडीसीए के कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक, सुरेश कुमार, चंचल भट्टाचार्य सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है