Justice for Ankita: दुमका की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, देखें Pics
दुमका की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए झारखंड के लोग सड़क पर उतर आये हैं. करीब हर जिले में आक्रोश रैली के साथ-साथ मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सीएम ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करने की बात कही है.
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जमशेदपुर में राष्ट्रवादी जनमंच की ओर से आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया गया. इस मार्च में शामिल महिलाओं ने इसे जघन्य अपराध मानते हुए राज्य सरकार से आराेपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
देवघर में विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठन ने आरोपी का पुतला दहन किया. इस दौरान अंकिता को फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द न्याय दिलाने के साथ आरोपी शाहरुख और नईम को फांसी की सजा दिलाने और अंकिता के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी.
अंकिता हत्याकांड के विरोध में हंसडीहा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. गांधी चौक से निकले इस मशाल जुलूस में शामिल लोग आरोपियों को फांसी देने और अंकिता को न्याय देने का नारा लगा रहे थे.
अंकिता की हत्या के विरोध में दुमका के शिकारीपाड़ा में विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, शिकारीपाड़ा से अंकिता के हत्यारे को फांसी दो, हमें चाहिए न्याय, कार्रवाई हो आदि नारों के साथ कैंडल मार्च में शामिल लोग मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर तक पहुंचे. यहां कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने अंकिता को श्रद्धांजलि दी और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
धनबाद के झरिया में विहिप और बजरंग दल ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस मौके पर सभी ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. दूसरी ओर, चिरकुंडा में भाजयुमो ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
अंकिता को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर राजधानी रांची में लोग सड़कों पर उतरे. भारतीय जनतंत्र मोर्चा समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की.