30 को कांगड़ा से रांची पहुंचेगी ज्योत

श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मां ज्वाला देवी के मंदिर की ज्योत जलायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 1:40 AM

रांची. श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मां ज्वाला देवी के मंदिर की ज्योत जलायी जायेगी. इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल कांगड़ा गया है और अखंड ज्योत प्राप्त भी कर ली है. अखंड ज्योत 30 जून को रांची पहुंचेगी. इधर, मां की ज्योत प्राप्त करने की खुशी में राधाकृष्ण मंदिर में दुर्गा चालीसा का सामूहिक पाठ व भजन कीर्तन हुआ. 30 जून को अखंड ज्योत पहुंचने पर अलबर्ट एक्का चौक से शाम चार बजे मां की ज्योत यात्रा शुरू होगी, जो श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी. विक्की छाबड़ा व पार्टी भजन पेश करेगी. सात जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र तलेजा, चंद्रभान तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, नंदकिशोर अरोड़ा, केसर पपनेजा, मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा, रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा, सुनीता, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, भावना किंगर आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version