रांची. धुर्वा स्थित केराली स्कूल में 18 से 20 जुलाई तक इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें शहर के 19 स्कूलों की 34 टीमें भाग लेंगी. इस आयोजन को लेकर सोमवार को स्कूल के मल्टीपरपज हॉल में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें भाग ले रहे सभी स्कूलों के टीम मैनेजर शामिल हुए और खेल में पारदर्शिता रखने के लिए फिक्सर ड्रॉ किया गया. इस अवसर पर केराली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल छात्र-छात्राओं के खेल कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि छात्र-छात्राओं के जीवन के महत्वपूर्ण गुणों को भी बढ़ावा देगा. खेल शिक्षक धनंजय सिंह ने खेल के नियमों से सभी को अवगत कराया. इस अवसर पर शेख मुस्ताक, नीलम बाखला, जिदेन बारला सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है