18 घंटे बाद खुला कडरू डायवर्सन पथ

18 घंटे बाद कडरू डायवर्सन पथ पर आवागमन सामान्य हो सका.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 12:17 AM

रांची. 18 घंटे बाद कडरू डायवर्सन पथ पर आवागमन सामान्य हो सका. शहीद देवेंद्र मांझी चौक के समीप इस पथ में रविवार की रात करीब नौ बजे आयी आंधी के कारण पेड़ व डाली गिर गयी थी. इस कारण विवेकानंद चौक से कडरू जानेवाला मार्ग बंद हो गया था. डोरंडा की ओर से कडरू जानेवाले लोगों को मेन रोड होकर अथवा ओवरब्रिज के नीचे से घूम कर डायर्वसन रोड में आकर कडरू की ओर जाना पड़ रहा था. इस मार्ग के बंद रहने से लोग काफी परेशान रहे. वहीं यातायात सामान्य करने के लिए यहां कई ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया था. रविवार की रात आयी आंधी के कारण पेड़ गिर जाने से शहीद देवेंद्र मांझी चौक पर लगी उनकी प्रतिमा नीचे गिर गयी, लेकिन उस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. उनकी प्रतिमा वहीं गिरी पड़ी थी. उधर, नगर निगम की ओर से वहां गिरे पेड़ को हटाकर रास्ता क्लियर किया गया. इसकेे बाद यातायात सामान्य हो सका. उधर, देवेंद्र मांझी चौक में गिरे पेड़ को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version