Kal Ka Mausam: लो प्रेशर एरिया में तब्दील होंगे बंगाल की खाड़ी में सक्रिय 2 साइक्लोन, कैसा रहेगा झारखंड में कल का मौसम

Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय 2 अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन कल लो प्रेशर एरिया में तब्दील होंगे. जानें कैसा रहेगा झारखंड में कल का मौसम.

By Mithilesh Jha | September 22, 2024 6:03 PM

Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में इस वक्त 2 साइक्लोन सक्रिय हैं. ये दोनों अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं. कल यानी 23 सितंबर को ये दोनों अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएंगे. इसका असर झारखंड के मौसम पर भी देखा जाएगा. आइए, आपको बताते हैं कि झारखंड में कल का मौसम कैसा रहेगा.

आंध्रप्रदेश के रास्ते म्यांमार की तरफ जा रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम विभाग ने कहा है कि समद्र तल पर बना मानसून ट्रफ राजस्थान के बीकानेर, मध्य प्रदेश के गुना और सागर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और ओडिशा के चांदबाली होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है. वहीं, एक ईस्ट-वेस्ट ट्रफ है, जो दोनों अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ तटीय आंध्रप्रदेश से होकर म्यांमार के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है.

लो प्रेशर एरिया में तब्दील होंगे 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम विभाग के मुताबिक, ये दोनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन सोमवार (23 सितंबर) को लो प्रेशर एरिया में बदल जाएंगे. इसका असर कई राज्यों में देखा जाएगा. झारखंड के मौसम की बात करें, तो अगले 4 दिनों तक झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने बाकायदा चेतावनी जारी कर दी है.

झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ होगा वज्रपात

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 23 सितंबर को झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आएगी.

मानसून में अब तक 939 मिलीमीटर वर्षा

विभाग ने राजधानी रांची के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कहा है कि 23 सितंबर को दिन में बादल छाए रहेंगे. या तो बादल गरजेंगे या वर्षा होगी. दोनों ही संभावनाएं बनी हुईं हैं. झारखंड में मानसून के सीजन में अब तक 939 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य वर्षापात 970 मिलीमीटर से 3 फीसदी (31 मिलीमीटर) कम है.

1 जून से 22 सितंबर तक झारखंड के किस जिले में कितनी वर्षा

Kal ka mausam: लो प्रेशर एरिया में तब्दील होंगे बंगाल की खाड़ी में सक्रिय 2 साइक्लोन, कैसा रहेगा झारखंड में कल का मौसम 3

Also Read

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा मानसून ट्रफ, रांची समेत झारखंड के 2 जिलों में वर्षा की चेतावनी

झारखंड में कमजोर रहा मानसून, बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Jharkhand Weather: डीप डिप्रेशन से 20 जिलों में बहुत भारी बारिश, कैसा रहेगा 15 दिन का मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, आज इन जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान

Next Article

Exit mobile version