Kal Ka Mausam|Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के कई जिलों में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को और राहत मिलने वाली है, क्योंकि मानसून धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रहा है.
इन इलाकों से गुजर रहा है दक्षिणी पश्चिमी मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर हिस्से के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हिमालयी और बिहार के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है. मानसून अभी अमरावती, गोंदिया, दुर्ग, रामपुर (कालाहांडी), मालदा, भागलपुर और रक्सौल से गुजर रहा है.
3-4 दिन में मानसून के झारखंड पहुंच जाने का अनुमान
उन्होंने बताया कि उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर हिस्से, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र के अलावा बचे हुए सब-हिमालयन और झारखंड के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ने लगा है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि इन सभी इलाकों के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के भी कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिन में मानसून पहुंच जाएगा.
पूर्वी बिहार और उससे सटे इलाके में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन
अभिषेक आनंद ने कहा कि पूर्वी बिहार और उससे सटे इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम में भी देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि झारखंड में कल का मौसम कैसा रहेगा. उन्होंने बताया कि 20 और 21 जून को राज्य में कहीं-कहीं तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रह सकती है. इन 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
21 जून को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में वर्षा संभव
मौसम वैज्ञानिक ने 21 जून को उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है. उत्तर-पूर्वी हिस्से में संताल परगना के देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा गिरिडीह और धनबाद जिले आते हैं. दक्षिणी पूर्वी भागों में कोल्हान प्रमंडल के 3 जिले सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम आते हैं.
22 जून को तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 22 जून के लिए भी तेज हवाओं के साथ वर्षा एवं वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बताया कि 21 जून को राजधानी रांची में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान जताया गया है.
रांची में कैसा रहेगा कल का मौसम? कितनी बार होगी वर्षा
रांची स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया है कि गुरुवार को झारखंड में कई जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ सकती है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इसके बाद अगले 4 दिन तक इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
झारखंड में अभी भी 9 जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक
मौसम केंद्र के मुताबिक, अभी झारखंड के 9 जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक है. बाकी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे आ चुका है. पलामू और गढ़वा जिले में कहीं-कहीं पिछले 24 घंटे के दौरान लू की स्थिति रही. इस दौरान सबसे ज्यादा 63.5 मिलीमीटर वर्षा खूंटी में हुई. राजधानी रांची में 39.4 मिमी, बोकारो के चास में 342.2 मिमी, रांची के नामकुम में 28 मिमी और मांडर में 25.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.
इसे भी पढ़ें
कल का मौसम: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात, इन जिलों में येलो अलर्ट
School Time Change: झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
Monsoon Update: 12 जिलों में बारिश, पलामू संभाग को लू से राहत नहीं, इस दिन झारखंड पहुंचेगा मानसून
Jharkhand Weather: मानसून से पहले रांची समेत कई जिलों में हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना