Kal Ka Mausam: मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार-झारखंड के रांची समेत मैक्लुस्कीगंज में रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. तापमान में गिरावट से अधिक ठंड महसूस की गयी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दो दिसंबर (सोमवार) की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और उसके बाद बादल छाए रहेंगे. सात दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा.
मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड
मैक्लुस्कीगंज में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को मौसम ने करवट ली. सुबह लगभग दस बजे के बाद हवा चलने से ठंड का असर देखने को मिला. शाम 5 बजते ही ओस की बूंदें देखी जाने लगीं. पूरे दिन सूर्य और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
धूप खिलने से मिली राहत
बढ़ती ठंड के कारण लोग स्वेटर, टोपी और मफलर पहने दिखे. कुछ दिनों बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है. ठंड का असर बच्चे, बूढ़ों के साथ पालतू पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है. दिनभर धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली.
बारिश हुई तो फसलों को होगा नुकसान
फेंगल के कारण इलाके में बारिश हुई तो तैयार फसलों को नुकसान होगा. खलिहानों में रखी फसल खराब हो सकती है. शनिवार की सुबह लगभग 5:40 बजे मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
![Kal Ka Mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? 1 Jharkhand Weather Record](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/jharkhand-weather-record-1024x683.jpg)
मैक्लुस्कीगंज में आने लगे पर्यटक
खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने बताया कि ठंड बढ़ने पर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाएगी. बढ़ती ठंड के साथ मैक्लुस्कीगंज में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.
दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
![Kal Ka Mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? 2 Whatsapp Image 2024 12 01 At 5.59.17 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-01-at-5.59.17-PM-704x1024.jpeg)
Also Read: झारखंड में इतना बढ़ गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Also Read: 13 किमी की रफ्तार से बढ़ा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’, जानें, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम