Kal Ka Mausam: रांची में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
Kal Ka Mausam: रांची में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है. यह बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया-झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम.
Table of Contents
Kal Ka Mausam: झारखंड में मानसून सक्रिय है. रांची में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है, जो दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ रहा है. धीरे-धीरे यह बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. अगले दो दिन तक झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि मानसून टर्फ बीकानेर, नरनौल दमोली, लखनऊ, डेहरी, रांची, बालासोर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ेगा और उसके बाद पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ चला जाएगा. इस बीच, गांगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड एवं ओड़िशा में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जो दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. झारखंड में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल और उससे सटे इलाकों में बने साइक्लोन में मर्ज हो गया है.
झारखंड में 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं
उन्होंने कहा कि अगले दो दिन तक झारखंड में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, ऐसा अनुमान है. कहा कि अगले 5 दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में अब अगले दो दिन धीरे-धीरे तापमान बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री से बढ़कर पहले 31 डिग्री और फिर 32 डिग्री हो सकता है. न्यूनतम तापमान कल से 24 डिग्री पर बने रहने का अनुमान है.
Also Read: Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार
झारखंड में सबसे अधिक 92.6 मिलीमीटर बारिश साहिबगंज में
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षापात भी हुआ. मानसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक 92.6 मिलीमीटर वर्षा साहिबगंज जिले के बोरियो में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.5 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेंटीग्रेड था.
मानसून के सीजन में अब तक 173.7 मिलीमीटर हुई वर्षा
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, झारखंड में अब तक कुल मिलाकर 173.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य वर्षा से 47 फीसदी कम है. पिछले सप्ताह हुई बारिश की वजह से मानसून के सीजन में होने वाले वर्षापात और सामान्य वर्षापात में अंतर कम हुआ है. पहले यह 49 फीसदी था, जो घटकर 47 प्रतिशत हो गया है. 1 जून से 13 जुलाई के बीच झारखंड में 326 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य बारिश माना जाता है.
इन 6 जिलों में हुई बहुत कम बारिश
झारखंड में 6 जिलों में सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई है. इन जिलों में वर्षा का अंतर सामान्य से 60 फीसदी से भी कम है. लोहरदगा में 99.7 मिमी वर्षा हुई है. यह सामान्य से 69 फीसदी कम है. सरायकेला-खरसावां जिले में वर्षा का अंतर 67 फीसदी है. इस जिले में अब तक मानसून के सीजन में 107.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पाकुड़ में 145 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 64 फीसदी कम है.
साहिबगंज और गोड्डा को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से कम वर्षा
इसी तरह पश्चिमी सिंहभूम में 116.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 64 फीसदी कम है. चतरा में 106 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 63 फीसदी कम है. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी 63 फीसदी कम बरसा है मानसून. यहां अब तक 136.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. साहिबगंज और गोड्डा को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. झारखंड के 16 जिलों में 20 से 60 फीसदी तक कम वर्षा हुई है. किसी भी जिले में सामान्य से अधिक बारिश नहीं हुई है.
झारखंड में कहां-कितनी हुई बारिश
- बोरियो में 92 मिलीमीटर
- हजारीबाग में 86.8 मिलीमीटर
- लातेहार में 71 मिलीमीटर
- रामगढ़ में 71 मिलीमीटर
- बानो में 52 मिलीमीटर
- कोलेबीरा में 40.4 मिलीमीटर
- बारियातू में 40 मिलीमीटर
- बालूमाथ में 39.4 मिलीमीटर
- रामगढ़ में 38.6 मिलीमीटर
- कोनेर में 35.4 मिलीमीटर
- नावाडीह में 19.4 मिलीमीटर
- सिसई में 18 मिलीमीटर
- रांची में 17.4 मिलीमीटर
- रायडीह में 15.2 मिलीमीटर
- दियाकेल खूंटी में 13.5 मिलीमीटर
- जमशेदपुर में 12.4 मिलीमीटर
- गढ़वा में 6.5 मिलीमीटर
- सिमडेगा में 6 मिलीमीटर