Kal ka Mausam: झारखंड में 2 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसका अलर्ट भी जारी कर दिया है. ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी एवं उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि सोमवार और मंगलवार को झारखंड के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) अभी दक्षिणी बांग्लादेश और उससे सटे इलाकों में स्थित है. उससे संबद्ध चक्रवात समुद्र के ऊपर बना हुआ है.
19 अगस्त को बंगाल में बन रहा लो प्रेशर एरिया
उन्होंने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन 19 अगस्त को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा. इसके बाद यह गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उससे सटे बिहार एवं उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में 3-4 दिन तक रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि मानसून ट्रफ इस वक्त बीकानेर, सीकर, ओराई, सीधी और रांची से होते हुए दक्षिण बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है.
खूंटी-गुमला समेत इन जिलों में होगी बहुत भारी बारिश
इसका असर झारखंड में दिखेगा. 19 और 20 अगस्त (रविवार और सोमवार) को कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी, तो कुछ जिलों में भारी बारिश होगी. कुछ इलाकों में वज्रपात भी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. 19 और 20 अगस्त को झारखंड में 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.
Also Read : Jharkhand Weather : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
19 अगस्त को 10 जिलों में भारी बारिश व वज्रपात का अलर्ट
19 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा,लोहरदगा, हजारीबाग, रांची, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में कहीं-कहीं आसमानी बिजली भी गिरने की संभावना.
पलामू समेत 4 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 20 अगस्त को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
24 घंटे के दौरान कमजोर रहा मानसून
अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून कमजोर रहा. कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 54.6 मिलीमीटर वर्षा लातेहार जिले के महुआडांड़ में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची के मौसम केंद्र में 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में कहां कितनी बारिश हुई
जिला का नाम | मानसून सीजन में कितनी बारिश हुई |
रांची | 876.1 मिलीमीटर |
जमशेदपुर | 576.1 मिलीमीटर |
डालटेनगंज | 794.1 मिलीमीटर |
बोकारो-थर्मल | 772.0 मिलीमीटर |
चाईबासा | 539.0 मिलीमीटर |