Kal Ka Mausam: तमिलनाडु और पुडुचेरी में तबाही मचाने वाले ‘फेंगल’ चक्रवात अब शांत पड़ चुका है. हालांकि, इसके असर से अरब सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने के संकेत मिल रहे हैं, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.
सुबह छाया रहेगा कोहरा
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि मंगलवार (3 दिसंबर) को झारखंड में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया जा रहा है.
2-3 दिन बाद झारखंड में बढ़ेगी ठंड
उन्होंने बताया कि झारखंड के दक्षिणी हिस्से और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं 2 दिसंबर को वर्षा हो सकती है. अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2-3 दिन में तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसकी वजह से अत्यधिक ठंड का अहसास होने लगेगा.
रांची में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की होगी वृद्धि
राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 3 दिसंबर को सुबह में हल्के दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 25 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आ सकती है और यह 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Also Read
तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा ‘फेंगल’, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
झारखंड में इतना बढ़ गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम