Loading election data...

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में कल से भारी वर्षा के आसार, रांची में 27 फीसदी कम बारिश

रांची में एक जून से अभी तक 27 फीसदी कम बारिश हुई. अभी तक के प्राप्त आंकड़ों को देखें तो राजधानी में एक जून से अभी तक 350.3 एमएम बारिश हुई है.

By Sameer Oraon | July 28, 2024 3:25 PM

रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. बीते 24 घंटे में कई जगह अच्छी बारिश देखने को मिली तो वहीं राजधानी रांची के भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली. राज्य में मॉनसून की स्थिति सामान्य है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र (लो प्रेशर) बन रहा है. इस वजह से कल से कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.

दक्षिणी इलाकों में भारी भारी बारिश के आसार

खास कर के राज्य के दक्षिणी इलाकों वाले जिले जैसे कि गुमला, रांची, बोकारो, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के कई हिस्सों में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. हालांकि लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. तो वहीं कई इलाकों के रास्तों बद-बदत्तर हो चले हैं.

रांची में अब तक 27 फीसदी कम बारिश

हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र का मानना है कि रांची में एक जून से अभी तक 27 फीसदी कम बारिश हुई. अभी तक के प्राप्त आंकड़ों को देखें तो राजधानी में एक जून से अभी तक 350.3 एमएम बारिश हुई है. जबकि इस अवधि में 482.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी.

लोहरदगा के चंदवा में झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले

लोहरदगा के चंदवा में शुक्रवार देर शाम प्रखंड में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से किसानों के चेहरे की चमक लौट आयी. पिछले एक पखवाड़े से प्रखंड में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान परेशान थे. धान का बीड़ा व मक्का की खेती बारिश के अभाव में सूखने की स्थिति में आने लगे थे. सावन माह के बाद भी प्रखंड में पांच प्रतिशत भी धनरोपनी नहीं हो पायी है. इसे देखते हुए कुछ किसान संगठनों ने क्षेत्र में सुखाड़ की संभावना को लेकर प्रशासन से राहत कार्य चलाने की मांग की थी.

Also Read: Jharkhand Weather: जमशेदपुर में जमकर हुई बारिश से बढ़ी परेशानी, बागबेड़ा के 200 से अधिक घरों में घुसा पानी

Next Article

Exit mobile version