Kal Ka Mausam: दक्षिणी पश्चिमी मानसून झारखंड से अभी भी रूठा हुआ है. मानसून झारखंड की ओर बढ़ रहा था, लेकिन बीच में ही अटक गया. फलस्वरूप झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार को अभी और कुछ दिनों तक मानसून का इंतजार करना होगा. हालांकि, उम्मीद है कि जून में ही पूरे झारखंड में मानसून पहुंच जाएगा.
झारखंड के कुछ ही जिलों में पहुंचा मानसून
मौसम विभाग ने कहा है कि अभी झारखंड के कुछ ही जिलों में मानसून पहुंच पाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, गोड्डा, गुमला, सिमडेगा, चाईबासा, पाकुड़ और साहिबगंज में ही अब तक मानसून पहुंच पाया है. झारखंड के शेष भागों में इसके पहुंचने में देर हो गई है. अभी कुछ दिन और लोगों को मानसून का इंतजार करना होगा. झारखंड ही नहीं, बिहार और बंगाल को भी अभी मानसून के आने का इंतजार करना होगा.
3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की आएगी गिरावट
कल का मौसम कैसा रहेगा, इस बारे में पूछने पर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवाओं का झोंका चलेगा. मेघ गरजेंगे. वज्रपात भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 3 दिन तक झारखंड के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद 2 दिन तक उच्चतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होगा, इसके संकेत नहीं मिल रहे हैं.
28 जून को गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. 29 जून को झारखंड के पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना मौसम वैज्ञानिक ने जताई है. 30 जून को उत्तर-पश्चिमी एवं उससे सटे उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.
गुमला के भरनो में हुई सबसे ज्यादा 33 मिलीमीटर वर्षा
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 33 मिलीमीटर वर्षा गुमला जिले के भरनो में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.1 डिग्री सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेंटीग्रेड रांची में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में 24 घंटे में कहां, कितनी वर्षा हुई
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड में 19 जगहों पर वर्षा हुई. इन जगहों पर 1 मिलीमीटर से लेकर 33 मिलीमीटर के बीच वर्षा हुई.
- भरनो में 33 मिलीमीटर
- सगमा में 18.4 मिलीमीटर
- डंडई में 15.7 मिलीमीटर
- उंटारी रोड में 15 मिलीमीटर
- भंडरिया में 14 मिलीमीटर
- बोलबा में 10.8 मिलीमीटर
- पदमा डीवीसी में 10.2 मिलीमीटर
- चकुलिया में 9.4 मिलीमीटर
- गढ़वा केवीके में 5.5 मिलीमीटर
- गुमला बिशुनपुर केवीके में 3.5 मिलीमीटर
- मरकच्चो में 2.8 मिलीमीटर
- पतरातू में 2.5 मिलीमीटर
- कोडरमा डीवीसी में 2.2 मिलीमीटर
- बोरियो में 2.2 मिलमीटर
- मांडू में 1.6 मिलीमीटर
- हजारीबाग डीवीसी में 1.4 मिलीमीटर
- डुमरी में 1 मिलीमीटर
- गोड्डा केवीके में 1 मिलीमीटर
गढ़वा में सामान्य से 90 फीसदी कम बरसा है मानसून
झारखंड के 4 जिले ही ऐसे हैं, जहां सामान्य से 60 फीसदी से कम बारिश हुई है. बाकी के 20 जिलों में बहुत कम वर्षा हुई है. शेष 20 जिलों में 60 फीसदी से 90 फीसदी तक कम वर्षा हुई है. गढ़वा जिले में 1 जून से 27 जून के बीच 11.1 मिलीमटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात से 90 फीसदी कम है.
Also Read
Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार
Weather Forecast: झारखंड में फिर HEAT WAVE की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
कल का मौसम: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात, इन जिलों में येलो अलर्ट
Monsoon Update: 12 जिलों में बारिश, पलामू संभाग को लू से राहत नहीं, इस दिन झारखंड पहुंचेगा मानसून
School Time Change: झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव