Kal Ka Mausam: निम्न दबाव का 3-4 दिन दिखेगा असर, कल झारखंड के 13 जिलों में होगी भारी बारिश
Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से झारखंड में अगले 3-4 दिन तक बारिश होने का अनुमान है. जानें कल का मौसम कैसा रहेगा.
Table of Contents
Kal Ka Mausam: झारखंड में अगले 3-4 दिनों तक निम्न दबाव का असर दिखेगा. प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर वर्षा होगी. कल के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में वर्षा एवं आसमी बिजली गिरने की चेतावनी दी है.
झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के उत्तरी हिस्से में यानी गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
गरज के साथ वर्षा और वज्रपात की मौसम विभाग ने दी चेतावनी
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर आसमानी बिजली गिरने यानी वज्रपात की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि झारखंड में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान कोई बड़ा बदलाव होगा, ऐसा संकेत नहीं है.
धनबाद के राजदाह में हुई सबसे ज्यादा 100.8 मिलीमीटर वर्षा
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 100.8 मिलीमीटर वर्षा धनबाद के राजदाह में रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.5 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.
सिमडेगा में एक दिन में हुई 83 मिलीमीटर वर्षा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस दौरान धनबाद के राजदाह, सिमडेगा, सिमडेगा के ही ठेठईटांगर और सिमडेगा एडब्ल्यूएस के साथ-साथ पालगंज में भारी बारिश हुई. इन जगहों पर क्रमश: 100.8 मिलीमीटर, 83 मिलीमीटर, 70.4 मिलीमीटर, 74 मिलीमीटर और 67 मिलीमीटर वर्षा हुई. कहीं भी बहुत भारी वर्षा नहीं हुई.
Also Read
Jharkhand News: लोध फॉल घूमने आये बालूमाथ के पर्यटक फंसे, जेटीडीसी के कर्मियों ने ऐसे बचाई जान
Kal ka Mausam: झारखंड की ओर बढ़ रहा साइक्लोन, 2 दिन तक भारी से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट