Kal Ka Mausam: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून की गतिविधि कमजोर रही. बंगाल की खाड़ी में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से 23 सितंबर तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है. मानसून ट्रफ बीकानेर, गुना, मांडला, राजनंदगांव और गोपालपुर से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.
22 सितंबर के बाद 3 दिन तक बारिश की संभावना
झारखंड में सोमवार (22 सितंबर) को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. हालांकि, इसके लिए कोई अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इसके बाद 3 दिन तक झारखंड में गरज के साथ बारिश एवं वज्रपात होने की आशंका है. ऐसा किन जिलों में होगा, इसके बारे में मौसम विभाग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.
रांची में कल बारिश होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि राजधानी रांची में 22 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं नहीं हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून की गतिविधि कमजोर रही. झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान देवघर में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में दर्ज किया गया. देवघर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेंटीग्रेड और रांची का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
अब तक झारखंड में 937.6 मिलीमीटर बरसा मानसून
झारखंड में 1 जून से 21 सितंबर के बीच 962.4 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक झारखंड में 937.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य से 3 फीसदी कम है. हालांकि, अब तक जितनी बारिश हुई है, उसे सामान्य माना जाता है, क्योंकि सामान्य से 19 फीसदी कम वर्षा को सामान्य वर्षापात ही माना जाता है.
Also Read
Jharkhand Weather: डीप डिप्रेशन से 20 जिलों में बहुत भारी बारिश, कैसा रहेगा 15 दिन का मौसम
Aaj ka Mausam Jharkhand: अभी बारिश से राहत नहीं, 23 सितंबर तक इन इलाकों में रुक-रुक कर वर्षा के आसार
Ranchi Weather Alert: रांची में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिए यह निर्देश