Kal Ka Mausam: झारखंड में तापमान 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. राजधानी रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज और बोकारो जैसे शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से मामूली अधिक है.
10.1 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ झारखंड का न्यूनतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि झारखंड का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान गढ़वा झारखंड का सबसे सर्द जगह रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
चाईबासा का अधिकतम तापमान राज्य में सबसे ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में अधिकतम तापमान सबसे अधिक रहा. यहां का उच्चतम तापमान 27.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो मौसम शुष्क रहा. कहीं भी वर्षा नहीं हुई.
सुबह छाया रहेगा कोहरा या धुंध, बाद में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग ने कहा है कि 30 जनवरी यानी शनिवार को सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले 2 दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
Also Read
Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट वेदर अपडेट
Ranchi Weather: सर्द हवाओं ने बढ़ायी कनकनी, दिन भर हो रहा ठंड का अहसास
Dhanbad Weather: धनबाद में कंपकपाने लगी ठंड, न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा