Table of Contents
Kal Ka Mausam: झारखंड के 13 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात भी होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर कहा गया है कि प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी.
अगले 4 दिन तक झारखंड में होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार से सोमवार तक झारखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा. 23, 24, 25 और 26 अगस्त को अलग-अलग हिस्सों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है.
13 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शुक्रवार को झारखंड प्रदेश के उत्तरी भागों के 13 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. जिन 13 जिलों में वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है, वे गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज हैं.
Also Read : गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम के बाद अब झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में वज्रपात का अलर्ट
Also Read : Kal ka Mausam: झारखंड की ओर बढ़ रहा साइक्लोन, 2 दिन तक भारी से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और उससे सटे इलाके में वज्रपात का अलर्ट
24 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी एवं उससे सटे इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. शनिवार को गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार और लोहरदगा जिले में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
25 अगस्त को झारखंड के 9 जिलों में होगी भारी बारिश
25 अगस्त को हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और दुमका जिले में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, 26 अगस्त को गढ़वा, पलामू और लातेहार के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में भारी बारिश होने की संभावना है.
कल झारखंड के कितने जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के 13 जिलों में कल बारिश होगी. इन जिलों में भारी बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.
झारखंड के किन जिलों में भारी बारिश का जारी हुआ अलर्ट
झारखंड के जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसकी लिस्ट इस प्रकार है :
गढ़वा
पलामू
लातेहार
चतरा
हजारीबाग
कोडरमा
गिरिडीह
देवघर
जामताड़ा
दुमका
गोड्डा
पाकुड़
साहिबगंज
Also Read
Jharkhand Weather : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी