रांची. श्री शिव हनुमान मंदिर समिति विद्यानगर हरमू में तीन दिवसीय शिव हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुक्रवार को शुरू हुआ. गाजे-बाजे और जयकारों के बीच शिव हनुमान मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई. महिलाएं माथे पर कलश लेकर गंगा नगर स्थित छठ घाट पहुंचीं, जहां से जल लेकर हरमू चौक स्थित पंच मंदिर तक गयीं. यहां पूजा-अर्चना कर वापस विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर पहुंचीं.
रास्ते भर कलश यात्रा का स्वागत
इस दौरान रास्ते भर कलश यात्रा का स्वागत किया गया. कलश यात्रा के समापन पर मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, हवन और संध्या आरती का अनुष्ठान हुआ. प्रसाद वितरण किया गया. यज्ञ के दूसरे दिन 18 जनवरी को बेदी पूजन, मूर्तियों का अधिवास, शय्या अधिवास और संध्या आरती और प्रसाद वितरण होगा. अंतिम दिन 19 जनवरी को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा शुरू होगी. आयोजन में विद्यानगर के 200 से अधिक स्वयंसेवक जुटे हुए हैं. समिति के अध्यक्ष महाबीर सिंह ने सभी स्वयंसेवकों और कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के प्रति आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है