महाकाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकली
चूरी कॉलोनी में चार दिवसीय महाकाली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को कलश यात्रा निकाली गयी.
19 खलारी 01 : कलश यात्रा का शुभारंभ करते महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता व अन्य लोग.
फ़ोटो:-19 खलारी 02 : कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.
प्रतिनिधि, खलारी.
चूरी कॉलोनी में चार दिवसीय महाकाली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को कलश यात्रा निकाली गयी. रविवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में 301 महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद सपही नदी से कलश में जल भर कर कॉलोनी की परिक्रमा कर कलश को यज्ञ मंडप में लाया. पुजारी नरेंद्र पाठक ने कलश यात्रा के सभी संस्कार कराये. यजमान के रूप में नरेश विश्वकर्मा और उनकी पत्नी शामिल हुईं. सोमवार को महायज्ञ के दौरान अरनी मंथन किया जायेगा. इसके बाद यज्ञशाला की परिक्रमा शुरू हो जायेगी. मंगलवार को मां काली की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जायेगा. वहीं बुधवार को मां काली की प्राण प्रतिष्ठा करायी जायेगी. अनुष्ठान के लिए वाराणसी से पंडित रामानंद पाठक सहित कई आचार्य आये हैं. कलश यात्रा के अवसर पर एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, चूरी परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार भी शामिल हुए. कलश यात्रा को सफल बनाने में हिमांशु मंडल, नंदू विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सागर राम, शिव प्रसाद चौहान, सुदेश पासवान, गुड्डू विश्वकर्मा, विक्रम सिंह, कन्हैया सिंह, रवि विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, राधा पासवान समेत सैकड़ों लोगों ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है