सोनाहातू
सोनाहातू प्रखंड क्षेत्र के गलऊ पंचायत के सारेयाद गांव में ग्रामीणों ने तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस कथा का आयोजन किया है. कथ को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने भक्तिभाव से कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में गलऊ पंचायत के मुखिया सावना महली, दिनेश महतो, हबलू मुंडा, अनंत महतो, नवीन कुमार महतो वमहिला-पुरुष शामिल हुए.इधर, रामायण पाठ को लेकर निकली कलश यात्रा प्रखंड के गोमियाडीह गांव में एकदिवसीय रामायण पाठ का आयोजन मंगलवार सुबह में किया गया. रामायण पाठ की शुरुआत के अवसर पर कांची नदी बामलाडीह घाट से कलश यात्रा निकाली गयी. पंडित अनिल उपाध्याय ने विधिवत पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया. महिलाओं ने कलश में कांची नदी का पवित्र जल लेकर रामायण यज्ञ स्थल में आकर स्थापित किया. इस अवसर पर सनातन दास, ग्राम प्रधान जीवाधन सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, अमर अहीर व अन्य ने योगदान दिया. रामायण कथा पाठ का समापन बुधवार को होगा.