मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में गुरुवार को कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. प्रखंड के विभिन्न सार्वजनिक पूजा पंडालों और निजी घरों में कलश स्थापना कर नवरात्र के पहले दिन पूरे विधि विधान से मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. हर वर्ष की भांति मांडर के सोसई आश्रम, मांडर शिव मंदिर परिसर, मुड़मा, ब्राम्बे, चुंद टिको व बुढ़ाखुखरा तथा चान्हो में सोंस, ओपा, चान्हो बाजारटांड़, बीजुपाड़ा, करकट सिलागाईं, चोरेया मोड़, चोरेया, ताला व चामा चौक पर दुर्गोत्सव की तैयारी है. शारदीय नवरात्र के शुरू होने को लेकर मांडर के मुड़मा, ब्राम्बे व चान्हो के सिलागांई में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में महिलाएं मुड़मा में पुल तथा ब्राम्बे में सिटीआइ तालाब से वहीं सिलागांई में कोयल नदी से जल लेकर पूजा स्थल पहुंचकर जलार्पण किया. इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा. शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा पंडालों व घरों में कलश स्थापना के बाद पाठ प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है