ranchi news : काली मंदिर रोड, डोरंडा में पांच दिवसीय मां भवानी की पूजा आज से
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा की ओर से चैत नवरात्र के अवसर पर मां भवानी की पूजा का आयोजन काली मंदिर रोड, डोरंडा में किया जायेगा. यह पूजा पांच दिनों तक चलेगी.
रांची.
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा की ओर से चैत नवरात्र के अवसर पर मां भवानी की पूजा का आयोजन काली मंदिर रोड, डोरंडा में किया जायेगा. यह पूजा पांच दिनों तक चलेगी. यह जानकारी समिति के संस्थापक सदस्य प्रकाश वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि दिन 11.31 से 12.30 बजे तक कलश स्थापना होगी. वहीं पूजा स्थल पर प्रतिदिन शाम सात बजे से माता की महाआरती और संगीतमय भजनों की प्रस्तुति होगी. सभी अनुष्ठान पुरोहित अजीत पाठक संपन्न करायेंगे. यजमान देवाशीष दत्ता और तान्या दत्ता हैं. आयोजन में महेश विजय, राकेश पाल, प्रमोद चौधरी, मुकेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, संजीव विजय, विनय साव, हिमांशु शेखर दास, राजकुमार पाल, दीपक राम, रामबृज साव, डिंपल नाग, लड्डू साव, राजेश सिंह, गोपाल वर्मा, चंदन गुप्ता, मनोज शर्मा, गोपाल सरकार, राजेश वर्मा, गणेश प्रसाद, विजय वर्मा, कुलवंत सिंह, अरुण सिंह, राजू गुप्ता, दशरथ राम, शीतल राम, पीयूष विजय, प्रशांत शुक्ला, शंकर गुप्ता और मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा आदि सहयोग कर रहे हैं.तीन अप्रैल को षष्ठी पूजा
पूजा प्रांगण में तीन अप्रैल को षष्ठी की पूजा हाेगी. फिर बेलवरण अनुष्ठान होगा. पूजा परिसर से दोपहर तीन बजे जलयात्रा निकाली जायेगी, जो झंडा चौक और विवेकानंद चौक होते हुए स्थानीय बटम तालाब पहुंचेगी. यहां पूजा के बाद कलशों में जल भरा जायेगा और उसे पूजा पंडाल में स्थापित किया जायेगा.चार अप्रैल को सप्तमी
इस दिन सुबह नौ बजे सप्तमी की पूजा शुरू होगी. नव पत्रिका प्रवेश, बेदी पूजन, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, महस्नान, देवी पूजन, आरती, पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण होगा.पांच
अप्रैल को अष्टमी
अष्टमी की पूजा सुबह नौ बजे शुरू होगी. पूजा के साथ-साथ आरती और पुष्पांजलि की जायेगी. रात 12.05 से 01.00 बजे तक संधि बली पूजा होगी. इसके बाद आरती, पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण होगा.छह अप्रैल को नवमी
नवमी की पूजा सुबह नौ बजे शुरू होगी. हवन, आरती, पुष्पांजलि और कन्यापूजन का आयोजन होगा. दोपहर दो बजे से महाभोग भंडारे का आयोजन किया जायेगा.सात अप्रैल को दशमी
वहीं दशमी की पूजा सुबह नौ बजे शुरू होगी. शाम चार बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस यात्रा में मां दुर्गा की मूर्ति को श्रद्धा और सम्मान के साथ विसर्जित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
