21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kali Puja 2021 : रांची दुर्गाबाड़ी में नहीं होगा खिचड़ी भोग का सार्वजनिक वितरण, ऑनलाइन देख सकेंगे काली पूजा

आज गुरुवार को नित्य पूजा के बाद रात्रि 10:30 बजे से मां काली की पूजा शुरू होकर देर रात लगभग 3:23 बजे तक समाप्त होगी. देर रात पूजा के बाद मां को बलि चढ़ायी जाएगी. इसके बाद मां की महाआरती होगी. इसके बाद पुष्पांजलि के बाद मां को भोग लगाया जाएगा.

Kali Puja 2021, रांची न्यूज (लता रानी) : कोरोना की त्रासदी एवं झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष रांची दुर्गाबाड़ी में काली पूजा का आयोजन सादगी से किया जा रहा है. आज गुरुवार को नित्य पूजा के बाद रात्रि 10:30 बजे से मां काली की पूजा शुरू होकर देर रात लगभग 3:23 बजे संपन्न होगी. राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस बार काली पूजा में सार्वजनिक रूप से खिचड़ी भोग का वितरण नहीं होगा एवं पुष्पांजलि भी नहीं होगी. आप सभी काली पूजा ऑनलाइन देख सकते हैं.

रांची दुर्गाबाड़ी के प्रवक्ता प्रदीप राय बाबू ने जानकारी दी है कि कोरोना और सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार इस बार काली पूजा का आयोजन भव्यता के साथ धूमधाम से नहीं होगा. सादगी से पूजा आयोजित की जा रही है. आज गुरुवार को नित्य पूजा के बाद रात्रि 10:30 बजे से मां काली की पूजा शुरू होकर देर रात लगभग 3:23 बजे तक समाप्त होगी. देर रात पूजा के बाद मां को बलि चढ़ायी जाएगी. इसके बाद मां की महाआरती होगी. इसके बाद पुष्पांजलि के बाद मां को भोग लगाया जाएगा. इसमें खिचड़ी, 9 तरह की भुजिया, सब्जी, चटनी, खीर, मिठाई एवं फल फूल अर्पित किया जाएगा. इसके बाद हवन होगा जो लगभग 3:23 तक चलेगा. इसके बाद पूजा संपन्न होगी. आपको बता दें कि श्री दुर्गाबाड़ी में काली पूजा वर्ष 1928 से निरंतर होती आ रही है.

Also Read: JPSC Mains की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगी परीक्षा, पीटी परीक्षा विवाद पर भी लिया संज्ञान

सभी तरह के अनुष्ठान पुरोहित एवं उनके सहयोगियों के साथ-साथ आयोजक मास्क पहनकर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कर रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस बार काली पूजा में सार्वजनिक रूप से खिचड़ी भोग का वितरण नहीं होगा एवं पुष्पांजलि भी नहीं होगी. आप सभी काली पूजा ऑनलाइन देख सकते हैं. website–http://durgabatiranchi.in एवं facebook–https://www.facebook.com/durgabatiranchi/

Also Read: Diwali 2021: दूधिया रोशनी से जगमग हुआ मां छिन्नमस्तिके का दरबार, आज जुटेंगे देशभर के तांत्रिक

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें