कल्पना सोरेन ने चुनाव में जीत के बाद शिबू सोरेन को खिलायी मिठाई, बदल सकती हैं कोयलांचल में राजनीति की दशा व दिशा
कल्पना सोरेन ने झारखंड में झामुमो और उसके घटक दलों के बेहतर प्रदर्शन और गांडेय उपचुनाव जीतने के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मिठाई खिलाई.
कंटेंट्स की सूची
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव में I.N.D.I.A. की संयुक्त उम्मीदवार के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन चुनाव जीत चुकीं हैं. सामान्य गृहिणी से अब झारखंड की राजनीति का प्रमुख चेहरा बन चुकीं हैं.
कल्पना सोरेन को हेमंत की गिरफ्तारी के बाद आना पड़ा राजनीति में
कल्पना सोरेन की वजह से कोयलांचल की राजनीतिक दशा-दिशा बदल सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के कारण अचानक एक महीने पहले कल्पना सोरेन को सक्रिय राजनीति में आना पड़ा. उन्हें पहले सीएम बनाने की बात हो रही थी, लेकिन झामुमो व परिवार में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए उन्होंने संगठन के जरिये राजनीति में एंट्री ली.
कल्पना सोरेन के लिए खाली कराई गई थी गांडेय विधानसभा सीट
कल्पना सोरेन के लिए पहले गांडेय विधानसभा सीट खाली कराई गई. यहां के विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया, ताकि यहां विधानसभा उपचुनाव हो सके. डॉ अहमद को पहले राज्यसभा भेजा गया. इसके बाद कल्पना सोरेन को झामुमो ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया.
मंझे हुए नेता की तरह चुनाव लड़ीं कल्पना सोरेन
राजनीति में नयी होने के बावजूद कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा का उपचुनाव पूरी रणनीति के तहत लड़ा. एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह उन्होंने दल के अंदर व बाहर लोगों को साधा. जनता के सीधे मिलने-जुलने का अंदाज अच्छा रहा. एक ओजस्वी वक्ता के रूप में उभरीं. पूरे झारखंड में I.N.D.I. गठबंधन के प्रचार अभियान को लीड कर यह संदेश देने में सफल रहीं कि राजनीति की पूरी कमान संभालने को वह तैयार हैं.
कोयलांचल की राजनीति पर कल्पना सोरेन के विधायक बनने का पड़ेगा सीधा असर
गिरिडीह के गांडेय से कल्पना सोरेन के विधायक बनने का सीधा असर धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व कोडरमा की राजनीति पर पड़ेगा. इस क्षेत्र में अभी इंडिया गठबंधन की स्थिति बहुत मजबूत नहीं है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में उत्तरी छोटानागपुर के इस एरिया में भाजपा के लिए चुनौती बढ़ेगी. I.N.D.I.A. को लाभ मिलेगा.
जीत के बाद कल्पना ने खिलायी शिबू सोरेन को मिठाई
गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने और झारखंड में I.N.D.I.A. को लोकसभा की पांच सीट मिलने की खुशी में कल्पना सोरेन ने राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को उनके आवास में जाकर मिठाई खिलायी. उन्होंने शिबू व रूपी सोरेन से आशीर्वाद भी लिया.
इसे भी पढ़ें
VIDEO: गांडेय में जीत के बाद कल्पना सोरेन ने जोड़े हाथ, सबसे पहले कही ये बात
कल्पना सोरेन की झारखंड की राजनीति में हुई धमाकेदार एंट्री, भाजपा प्रत्याशी को 27149 मतों से हराया
Gandey By Election: गांडेय में छाई रहीं कल्पना सोरेन, भाजपा और उसकी नीतियों पर जमकर बोला हमला
कल्पना सोरेन ने पिता की बातों को सच साबित किया, चुनाव 2024 में दिखाई अपनी क्षमता
झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह में किया रोड शो, लोगों का उमड़ा जनसैलाब