9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी के बयान पर कल्पना सोरेन हुईं हमलावर, मां दुर्गा से कर डाली BJP नेता को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

बाबूलाल मरांडी के बयान पर कल्पना सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कल्पना सोरेन ने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि बाबूलाल मरांडी को सद्बुद्धि दें.

झामुमो नेता और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कल्पना सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हेमंत सोरेन की पत्नी के साथ गांडेय की महान जनता की प्रतिनिधित्व करती हैं. कल्पना यहीं नहीं रुकी बल्कि बाबूलाल मरांडी को सोच सुधारने की नसीहत दे डाली.

बाबूलाल नवरात्रि में कर रहे नारी का अपमान

दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कल्पना सोरेन का बिना नाम लिये उन्हें हेमंत की पत्नी की संज्ञा दी. इससे खफा हो कर कल्पना सोरेन ने कहा कि मेरा नाम कल्पना सोरेन है. कल्पना ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं हेमंत सोरेन की पत्नी होने के साथ गांडेय की विधायक हूं. कल्पना ने कहा कि राजनीति में आने से पहले वह टीचर थी. वह राजनीति में आना नहीं चाहती थी लेकिन बीजेपी के कारण मजबूरी में राजनीति में आना पड़ा. कल्पना ने कहा कि एक तरफ पूरा देश नवरात्रि में नारी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा और आराधना कर रहा है. वहीं दूसरी ओर आप नारी को अपमानित कर रहे हैं.  

माता रानी से बाबूलाल को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की

कल्पना सोरेन ने यहां तक कह दिया वह मां दुर्गा से प्रार्थना करती हैं कि माता रानी बाबूलाल मरांडी की सोच, सद्बुद्धि और विचारधारा सुधार दें.

क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड की माताओं और बहनों के बीच गोगो दीदी योजना की स्वीकार्यता देखकर हेमंत और उनकी पत्नी बौखलाहट में है. इसलिए हेमंत सोरेन ने गोगो दीदी योजना का दुष्प्रचार कर रहे हैं. हेमंत अधिकारियों के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता हेमंत सोरेन की धमकियों से डरने वाले नहीं है. हेमंत सोरेन ने 5 साल में लोगों से झूठे वादे किये हैं जिसका चुनाव में जनता जवाब देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें