पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने विधानसभा के सदस्य पद की शपथ ले ली है. कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक हैं.
स्पीकर ने दिलाई शपथ
कल्पना सोरेन को झारखंड विधानसभा के स्पीकर कक्ष में शपथ दिलाई गई. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कल्पना को विधानसभा में अपने कक्ष में शपथ दिलाई. इस दौरान कल्पना सोरेन के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद रहे.
कल्पना ने बीजेपी उम्मीदवार दिलीप वर्मा को दी थी मात
लोकसभा चुनाव के साथ हुए गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा को मात दी थी. कल्पना ने दिलीप वर्मा को 27 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
झामुमो के डॉ सरफराज ने कल्पना के लिए खाली की थी सीट
झामुमो विधायक सरफराज गांडेय से विधायक थे. उन्होंने इस सीट से इस्तीफा देकर खाली किया था. हेमंत सोरेन से जब ईडी पूछताछ कर रही थी तभी ऐसी आशांका थी कि हेमंत की गिरफ्तारी हो सकती है. ऐसी स्थति में राज्य और पार्टी के अंदर उथल-पुथल न हो और कल्पना मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभाल सके, इसलिए गांडेय विधानसभा पद को खाली किया गया. गांडेय को झामुमो के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है. इसलिए भी गांडेय सीट को ही खाली किया गया. इस सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव कराया गया. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने लोकसभा चुनाव की जिम्मा संभाला. कल्पना के नेतृत्व में झामुमो ने झारखंड में तीन सीटें जीती हैं.
Also Read : Gandey By Election: गांडेय में छाई रहीं कल्पना सोरेन, भाजपा और उसकी नीतियों पर जमकर बोला हमला
Also Read : पाकुड़ में बोलीं कल्पना सोरेन- हेमंत ने जेल जाना पसंद किया लेकिन सिर झुकाना नहीं