कल्पना सोरेन संभालेंगी झामुमो के प्रचार की कमान, टीम में युवा नेताओं को दी जगह

कल्पना सोरेन 17 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी. उन्होंने उस वक्त न केवल झारखंड की बात कही, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के कई मुद्दों को भी उठाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2024 10:07 AM
an image

सुनील चौधरी, रांची :

कल्पना सोरेन चार मार्च से लगातार राजनीति में सक्रिय हो गयी हैं. झामुमो के कई कार्यक्रमों में वह शामिल हो चुकी है. पार्टी में भी उनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है. पार्टी के कई निर्णयों में भी उनकी रजामंदी रहती है. यह देखते हुए पार्टी की ओर से उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की कमान सौंपी जायेगी. झामुमो के एक नेता के अनुसार लोकसभा चुनाव के तहत न केवल झामुमो, बल्कि सहयोगी दलों के लिए वह भी प्रचार करेंगी.

17 मार्च को पूरे देश के सामने आयी:

17 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन मुंबई में हुआ था. उस दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं की मौजूदगी में कल्पना ने न केवल झारखंड की बात कही, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के कई मुद्दों को भी उठाया. इसके प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से लेकर गठबंधन के तमाम नेताओं ने उनके भाषण की सराहना की. इसके पूर्व कल्पना सोरेन तीन मार्च को अपने जन्मदिन के ठीक अगले दिन चार मार्च को गिरिडीह से पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 20 मार्च से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, उपचुनाव को लेकर करेंगी मंत्रणा

इसके बाद छह मार्च को ऊधवा में वह आजसू के एमटी राजा को वापस झामुमो में शामिल कराया, वहीं एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया. 10 मार्च से लेकर 12 मार्च तक वह बरहेट जाकर सबसे पहले सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया. सुंदर पहाड़ी व पतना में भी सभा को संबोधित किया. फिर 17 मार्च को अपने छठे कार्यक्रम में शामिल हुईं.

आज से गांडेय में अभियान :

बुधवार को श्रीमती सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी. वहां जनता से मिलेंगी. खबर है कि वह गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी लड़ेंगी. वहीं लोकसभा के लिए झामुमो प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में भी शामिल होंगी.

कल्पना की टीम बनी

कल्पना सोरेन ने अपनी टीम भी बना ली है. उनकी टीम में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को ज्यादा तरजीत न देते हुए विश्वविद्यालय के युवा नेताओं को जगह दी है. जो पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं. बताया गया कि झामुमो रांची महानगर के डॉ तनुज खत्री, जहां उनका मीडिया व प्रचार प्रसार को देखेंगे. वहीं डॉ तारकेश्वर महतो विधायकों, कार्यकर्ताओं से मिलने-मिलाने का काम करेंगे.

Exit mobile version